
मुनारी खेल मैदान से गूंजा समता-समानता का संदेश, प्रकाश अंबेडकर का जोरदार स्वागत
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। मुनारी के प्राथमिक विद्यालय स्थित खेल मैदान में शनिवार की शाम संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अम्बेडकर शक्ति युवा संगठन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय की भावना को जागृत करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहब के सुपौत्र प्रकाश अंबेडकर उपस्थित रहे, जिनका अजय आर्या ने चांदी के मुकुटमणि से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को नीली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रकाश अंबेडकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब का सपना तभी पूरा होगा जब उनके वंशज और अनुयायी अजय आर्या जैसे जुझारू बनेंगे। हमें भगवान बुद्ध के अहिंसक मार्ग पर चलकर समाज में समानता की स्थापना करनी है।”
उन्होंने कहा कि आज का माहौल बुद्धि से दूर होकर हिंसा की ओर बढ़ रहा है। “बुद्धं शरणं गच्छामि” का भाव अपनाकर ही हम समाज में फैली विषाक्तता का निवारण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में शशिपताप सिंह ने नारा दिया—“चलो बुद्ध की ओर, करो तैयारी, अबकी शिक्षा की बारी,” और कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाने का मार्ग है।
नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब चाहते थे कि शिक्षा अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह ने जोर देकर कहा कि जब तक महिलाओं को पुरुषों से अधिक अधिकार नहीं मिलेंगे, तब तक महिला हिंसा पर लगाम नहीं लगेगी।
पूर्व एडिश्नल कमिश्नर सेल टैक्स आर. के. प्रसाद ने मंच से सभी अतिथियों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम के आयोजक और अम्बेडकर शक्ति युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय आर्या ने कहा, “हमारा संगठन बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा करने को प्रतिबद्ध है।” कार्यक्रम के समापन पर बाबा साहब और भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई।