
आतंकियों के समूल नाश की कामना, मोदी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को माता अन्नपूर्णा के दरबार में श्रद्धालु एकत्र हुए और दो मिनट का मौन रखकर शांति पाठ किया। भक्तों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि मृतकों को शांति मिले और पीड़ित परिवारों को इस कठिन घड़ी में संबल प्राप्त हो।
भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे ‘केडी’ ने इस अवसर पर केंद्र सरकार से आतंकियों के समूल नाश के लिए निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ हमले में मारे गए लोगों की नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। अब आतंक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई जरूरी है।”
शांति पाठ और मौन व्रत में भाग लेने वालों में पं. अवशेष पांडेय, विनीत त्रिपाठी, गीतकार कन्हैया दुबे ‘केडी’, पं. सुनील शर्मा, पुनीत जेटली, पागल बाबा मारकंडेय तिवारी, शुभम विशाल, दीपू समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह आयोजन न सिर्फ शोक प्रकट करने का माध्यम बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि देशवासी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।