
समाधान दिवस पर चौबेपुर थाने में पहुंचे 20 शिकायती पत्र, मौके पर एक का निस्तारण
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। शनिवार को चौबेपुर थाने पर आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों ने कुल 20 शिकायती पत्र सौंपे। इनमें 14 मामले पुलिस से और 6 मामले राजस्व विभाग से जुड़े रहे।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस से जुड़े एक मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। वहीं शेष शिकायती पत्रों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया गया।