
प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी से युवती के पिता ने खाया जहर
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। चौबेपुर क्षेत्र के एक गांव में एक दबंग युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। विरोध करने पर युवती और उसके परिवार को वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामला सामने आने के बाद युवती के पिता ने तनाव में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। फिलहाल पीड़ित परिवार दहशत में है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी सोनू कुमार पटेल, निवासी पुआरी कलां (थाना बड़ागांव), उनकी बेटी को स्कूल जाते समय आए दिन छेड़ता था। कई बार चेतावनी देने के बावजूद सोनू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। धीरे-धीरे उसने लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और मुलाकात के दौरान गुप्त रूप से अश्लील वीडियो बना लिया।
परिजनों ने जब बेटी की शादी मई महीने में तय कर दी, तो आरोपी बौखला गया। उसने लड़की के निजी वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग ससुराल पक्ष तक पहुंचा दी, जिससे परिवार में तनाव और शर्मिंदगी का माहौल पैदा हो गया। सदमे में युवती के पिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत कई दिनों तक गंभीर बनी रही।
महिला का आरोप है कि आरोपी युवक लगातार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सोनू कुमार पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74, 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।