
वाराणसी एयरपोर्ट पर कनाडाई यात्री ने दी बम की धमकी, उड़ान टली, रातभर सहमे रहे यात्री
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-499 के एक यात्री ने अचानक बैग में बम होने की बात कह दी। यह बयान सुनते ही विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना रात करीब 10.24 बजे की है, जब विमान रनवे की ओर बढ़ रहा था।
बताया जा रहा है कि आरोपी यात्री की पहचान कनाडाई नागरिक निशांथ योहानाथन के रूप में हुई है। विमान में सीट बदलने को लेकर शुरू हुई बहस अचानक धमकी में बदल गई। क्रू मेंबर द्वारा सीट पर वापस जाने की बात कहने पर वह भड़क गया और चिल्लाने लगा कि उसके बैग में बम है। साथ ही उसने “अल्लाह हू अकबर”, “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” जैसे नारे भी लगाने शुरू कर दिए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को अलर्ट किया और विमान को एप्रन पर वापस ले आया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया।
इसके बाद बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान और यात्रियों के सामान की गहन जांच शुरू की, जो करीब पांच घंटे तक चली। इस दौरान किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। यात्रियों को टर्मिनल में ही रोका गया और कई ने भूखे-प्यासे रात बिताई।
सुबह पांच बजे आरोपी यात्री को फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फूलपुर थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस पूरे मामले पर गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त आकाश कुमार पटेल ने बताया कि “फ्लाइट में मौजूद कनाडाई नागरिक द्वारा बम की झूठी सूचना दी गई थी, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में आ सकती थी। हालांकि, जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है।”
इस घटना के चलते उड़ान में घंटों की देरी हुई और यात्रियों में दहशत का माहौल रहा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।