
तीन घायल, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) : क्षेत्र के चाँदपुर गाँव में सोमवार की शाम जमीन पैमाइश के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पथराव और लाठी-डंडों के संघर्ष तक पहुँच गया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, गाँव निवासी खंजाटी यादव अपनी जमीन की पैमाइश करवा रहे थे। मौके पर कानूनगो भी मौजूद थे। इसी दौरान गाँव के ही लक्ष्मण यादव ने पैमाइश का विरोध किया। विरोध के चलते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते पथराव और मारपीट में बदल गई।
आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने लाठी-डंडों व फावड़े से हमला कर दिया। पथराव के बीच लक्ष्मण यादव (50 वर्ष) के ऊपर फावड़े से प्रहार किया गया, जिससे उनकी नाक कट गई। वहीं, पथराव की चपेट में आकर लक्ष्मण यादव की बेटी कविता (24 वर्ष) तथा उनके पिता मिट्टू यादव (70 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की जाँच की जा रही है।