
मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डम्पी तिवारी उर्फ बाबा ने किया कंबल वितरण
(विवेक राय)
वाराणसी– मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डम्पी तिवारी उर्फ बाबा के हाथों सर्द का मौसम शुरू होते ही कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवास पर संपन्न हुआ इस अवसर पर 100 दिव्यांग जनों को आज़ फिर कंबल बाटे गए !
कंबल वितरण में मुख्य रूप से राजेश पांडेय विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सीओ कैंट डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी अनिल सिंह बंटी अमित जायसवाल डेविड मिश्रा हेमंत पाठक विशाल सोनकर नमन मिश्रा विपुल दुबे बलदेव सोनकर एवं ममता पटेल आशा विश्वकर्मी संजू देवी उपस्थित रहे !