भगवती मानव कल्याण संगठन वाराणसी द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

भगवती मानव कल्याण संगठन वाराणसी द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन 

 

(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)

वाराणसी :– भगवती मानव कल्याण संगठन वाराणसी के कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण जिला मुख्यालय कचहरी पहुंचे वहां सभी कार्यकर्त्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और बजाया शंख जिसके बाद जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय को दिया गया |

 

ज्ञापन सौपने के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन वाराणसी के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा और उनके साथ उपस्थित पदाधिकारियों ने मिडिया से बताया की बीते दिनों 20 अप्रैल 2025 को अनन्तनाग जिले के पहलगांम (जम्मू काश्मीर) में जो आतंकवादियो द्वारा निर्मम हत्या हुई थी जिसमे आतंकवादियों ने धर्म पुछकर और कलमा पढ़ाकर गोलीयों से मारकर निहत्थे बेकसुर लोगों कि जान ले ली | पहलगांम में वेस्टर्न घाटी में जो की एक अतंराष्ट्रीय पर्यटक है जिसे मिनी स्वीटजरलैण्ड के नाम से भी जाना जाता है भारत से ही नही पुरे विश्व से वहां घुमने आते है | इस आतंकी हमले में आंतंकवादियों ने हिन्दुओं की पहचान करके कलमा पढ़ाकर गोलियां बरसाई जिसमें हिन्दुओ की पहचान हो सके, पहचान पत्र देखकर उनका धर्म जान कर,हिन्दु होने पर गोलियां मार दी | हमलोगों ने समाचार मिडिया के माध्यम से न्यूज चैनलों के माध्यम से पढ़ा और सुना,हमारा पुरा भारत देश इस घटना को लेकर बहुत आकोशीत है और दुःखी भी है |

 

भगवती मानव कल्याण संगठन इस घटना की घोर निंदा करता है सरकार द्वारा इन विन्दुओं पर हमारी मांग है कि :-

(1)- मीनी स्विजरलैण्ड कहे जाने वाले पर्यटक स्थल पर किसी प्रकार कि सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी इसका क्या कारण है | (2)- विवेक नरवाल को आंतकवादियों के द्वारा गोली मारने के बाद भी एक घण्टे तीस मिनट तक जीवित था अगर उसे सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया होता तो उसकी प्राण बच जाती इसमें प्रशासन की लापरवाही थी जिम्मेदार अधिकारीयों पर कार्यवाही होनी चाहिए | (3)- पहलगाम का पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए बंद था अगर खोला गया तो जानकारी भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं थी सुरक्षा के जो चुक हुई इनमें जिसकी जिम्मेदारी थी उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही कि जाय | (4)- आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों के परिजनों को उचित सहायता राशी दि जाय और हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए | (5)- उस पर्यटक स्थल पर दुकान चलाने वाले और घोड़ा,बग्गी चलाने वालों का परीक्षण करके उनको परिचय पत्र जारी किया जाय |

 

अमर नाथ यात्रा में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कि जाय और उसकी मोनीटरिंग प्रधानमंत्री कार्यलय से कि जाय | (6)- पाकिस्तान की सीमा सील कर पाकिस्तान से आवागमन पुर्णतया प्रतिबंध किया जाय तथा भारत देश से दी जाने वाली सारी सुविधाएं बंद की जाय | (7)- कठोर से कठोर कार्यवाही कि जाय ताकि काश्मीर की वादियों कों फिर से अमन शांती और पर्यटक का प्रतीक बन सके | (8)- सिंधु जल संधि पर हमारी भारत सरकार ने जो कदम उढ़ाए हैं सराहनिय है आंतकवादियों को जड़ से खत्म करने का समय आ गया चाहे जहां भी छुपे हो उन्हें घुसकर मारना होगा अगर अब नहीं किया गया तो यह सरकार की सबसे बड़ी विफलता होगी | (9)- भगवती मानव कल्याण संगठन की माँग हैं कि सरकार दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही करें आंतवादियों को खत्म करने के लिए सेना को पुरी छुट दी जाय ताकि आतंकवादियों को जड़ से खत्म कर दिया जाय | पुरी दुनियां में मानवता के लिए और शांति स्थापित करने के लिए आतंकवादियों का खात्मा अति आवश्यक है |

 

प्रदर्शन में दिनेश कुमार मिश्रा (जिलाध्यक्ष),अनुपमा जायसवाल (जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा),ओमकार यादव (जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा),शिवम् सेठ (जिलाध्यक्ष भा.श.चे.पा.),दुर्गेश सेठ, विवेक सेठ,शिवम् सिंह,ऋषिवर मौर्या, शिवम् जायसवाल,रामबाबू सेठ, धर्मप्रकाश सेठ,कुलदीप सिंह,मंशा मिश्रा, प्रतिमा सिंह,निर्मला पाण्डेय,बिमला पाण्डेय,लक्ष्मी जायसवाल,पुष्पा गुप्ता,इंदु देवी और बहुत संख्या में गुरुभाई,गुरुवहन रैली में शामिल हुए ||

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम