
जल प्रबंधन व पारिस्थितिकी संरक्षण पर विशेष जोर
वाराणसी । वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को सारनाथ स्थित उंदीताल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय चयनित परामर्शदाता संस्था ‘प्लानर इंडिया’ के डी.पी. सिंह, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, सहायक अभियंता अनुज एवं अवर अभियंता विजय सिंह भी मौजूद रहे।
कंसल्टेंट द्वारा ले-आउट की प्रस्तुति दी गई, जिस पर उपाध्यक्ष ने पुनर्विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संशोधन के निर्देश दिए। उन्होंने खास तौर पर इंलेट व आउटलेट चैनलों की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत सर्वेक्षण कराए जाने की आवश्यकता जताई, जिससे जल प्रबंधन और पारिस्थितिकीय संतुलन को बेहतर रूप से साधा जा सके।
प्राधिकरण की ओर से यह पहल शहर के जल स्रोतों के संरक्षण और पुनरुद्धार की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।