
अपराध पर लगाम कसने सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चला चेकिंग अभियान
वाराणसी । शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शुक्रवार को इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं सड़क पर उतर आए और कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया। ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में पुलिस टीम ने दोपहिया, चारपहिया, ऑटो और ई-रिक्शा समेत हर वाहन की बारीकी से जांच की।
चेकिंग के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में भय का माहौल बनाना है, ताकि वे शहर में बेखौफ न घूम सकें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को अलग-अलग समय और स्थान पर चलाया जाता है, जिससे इसका सरप्राइज एलिमेंट बना रहे और अपराधियों को इसकी भनक न लगे।
इस व्यापक अभियान में एसीपी, डीसीपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी समेत तमाम पुलिस अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं। विशेष फोकस बिना नंबर की गाड़ियों, बिना हेलमेट चलने वालों, तीन सवारी ले जाने वालों और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर रखा गया।
कमिश्नर ने बताया कि पूर्व में इसी तरह की चेकिंग के दौरान कई वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इससे यह साफ है कि ऐसे अभियान अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक ही समय में जिले के 28 अलग-अलग स्थानों पर जब एक साथ चेकिंग की जाती है, तो अपराधियों के लिए शहर में प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है।