
डंपर की टक्कर से छात्रा की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार के पास शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें विलर्न एकेडमी, चौबेपुर की छात्रा अंशिका यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। छात्रा अपने चाचा राम सजीवन के साथ बाइक (UP 65 BZ 3656) से घर लौट रही थी, तभी दानियालपुर हरमन माइनर स्कूल के सामने गाजीपुर से वाराणसी की ओर आ रहे तेज रफ्तार डंपर (BR Z4GC 8394) ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर गिर गई और अंशिका डंपर के पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे राम सजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और स्थानीय लोग पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया और गाड़ी मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
हालात को देखते हुए चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। एसीपी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।