
अंतर विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा आरुषि यादव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी– काशी सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स वाराणसी के तत्वाधान में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल दादूपुर चांदमारी वाराणसी के सभागार में अंतर विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता द बैटल ऑफ़ द ब्रेन का आयोजन किया गया जिसमें 20 विद्यालयों के 78 बच्चों ने प्रतिभा किया ।प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई ।प्रथम वर्ग में सोशल मीडिया हार्मफुल फॉर मेंटल हेल्थ विषय के अंतर्गत श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर वाराणसी की कक्षा 9 की छात्रा आरुषि यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय वर्ग में विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार राय क्षेत्रीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी ने विद्यालय के सफल बच्चों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने बच्चों को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए बधाई दिया तथा विद्यालय के शिक्षकों के निरंतर प्रयास की सराहना किया । प्रधानाचार्य ने विद्यालय के अन्य बच्चों को इस प्रकार के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया, जिससे वह अपनी प्रतिभा को और निखार सके।