
सेना की इस कार्रवाई पर सेल्यूट: संजीव सिंह गौतम
वाराणसी। गौरतलब है कि पिछले दिनों पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पूरा देश आक्रोशित है। मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया है। सेना की कार्रवाई पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम ने कहा कि सेना की कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है।में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के सैनिकों को सेल्यूट करता हूं।
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की आतंकियों ने जिस तरह से हत्या की है, पूरा विश्व इसके खिलाफ है। इस घटना ने देश के लोगों को विचलित किया है। भारतीय सेना ने आतंकी ठिकाना को ध्वस्त किया।उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। उनका मकसद सिर्फ लोगों को नुकसान पहुंचाना होता है।सेना की इस कार्रवाई पर हमें गर्व है। आतंकी और आतंक दोनों का खात्मा जरूरी है।ऐसे समय में पूरा देश भारतीय सेना के साथ है।ऐसे समय में सरकार राष्ट्र सुरक्षा को लेकर जो भी कदम उठाएगी पूरा देश उसके साथ खड़ा रहेगा।