
थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा कुल 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त अनमोल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री/परिवहन, अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अनमोल गुप्ता पुत्र शिवचन्द निवी कस्बा चौबेपुर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक-22.12.2023 को समय करीब 11.45 बजे सुंगुलपुर बाईपास थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से कुल 600 ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-672/2023 धारा 8/20 एन0 डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार पटेल, हे0का0 बृजेश पाण्डेय, हे0का0 रामफूलन, का0 शशि कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।