
आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने दिए आपात तैयारी के निर्देश, सभी संस्थान सतर्क रहने को कहा
वाराणसी। भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनावपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए आयुष विभाग से जुड़े सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां अग्रिम आदेश तक रद्द कर दी हैं। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।
डॉ. मिश्र ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए प्रदेश के सभी आयुष चिकित्सा महाविद्यालयों एवं चिकित्सालयों को आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे चिकित्सा सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने की दिशा में तत्परता से कार्य करें।
मंत्री ने कहा, “इस संकट की घड़ी में आयुष संस्थानों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। सभी चिकित्सालय सतर्क रहें, संसाधनों से लैस हों और जनता को त्वरित उपचार देने में सक्षम रहें।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभागीय समन्वय, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति और उपकरणों की तैयारी जैसे सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह आयुष चिकित्सा पद्धति को आपात स्थितियों में सहायक और प्रभावी बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है।