
नन्हे-मुन्नों में शिक्षा के प्रति जागरूकता जगाने की पहल, 70 बच्चों को मिली पेंसिल, स्केल व रबर
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही। डीघ ब्लॉक के ग्राम सभाओं—सुधवै, मंगापट्टी और कलापुर में रविवार को आर.एस. ग्रीन मिशन द्वारा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने हेतु पेंसिल, स्केल, इरेज़र और शार्पनर वितरित किए गए। इस अभियान के तहत कुल 70 बच्चों को शिक्षा सामग्री दी गई।
कार्यक्रम के दौरान आर.एस. ग्रीन मिशन के संस्थापक श्री शिवम् राय एवं अभिनीश राय ने मिशन के उद्देश्यों—शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेल और संस्कृति—के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज को सशक्त बनाने की नींव बच्चों की शिक्षा से ही रखी जा सकती है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ. ऋतुराज पांडेय, निहाल दुबे, अनुज मिश्रा सहित ग्राम सभा के अनेक नागरिक व समस्त बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मुहिमें गांव के बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।