
छितौनी गांव में नवविवाहिता की हत्या से सनसनी, पति हिरासत में
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। महज सात दिन पहले ब्याही गई नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 26 वर्षीय आरती पाल के रूप में हुई है, जो रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) की निवासी थी। आरती की शादी 9 मई को छितौनी निवासी राजू पाल से मंदिर में संपन्न हुई थी। शुक्रवार रात करीब एक बजे वह मड़ई में सो रही थी, तभी उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पति राजू पाल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी संध्या पाल (गाजीपुर निवासी) घरेलू हिंसा से तंग आकर मायके चली गई थी। दूसरी पत्नी पुष्पा पाल (अदलहाट निवासी) ने भी शराब और मारपीट से परेशान होकर उसे छोड़ दिया था। तीसरी पत्नी नीतू की शादी के आठ दिन बाद ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।
इतना ही नहीं, ग्रामीणों का कहना है कि राजू अपनी बहन के प्रेमी गोलू की हत्या के मामले में सात साल जेल में भी रह चुका है और हाल ही में नवंबर माह में रिहा हुआ था।
घटना की सूचना पर डीसीपी वरुणा, एडिशनल एसपी नीतू और एसीपी सारनाथ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।