
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती जाल्हूपुर में मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार, याद किये गये महामना व अटल जी
(विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल,सिरिस्ती जाल्हूपुर में ईसा मसीह के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर मनाया गया ।
इस अवसर पर विद्यायालय के बच्चों द्वारा मालवीय जी और ईसा मसीह के जीवन पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ विदयालय के उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह व सहायक निदेशिका दिशा सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर महामना और मालवीय जी के चित्र पर पुष्पाजंली आर्पित की गयी।
विद्यालय की के.जी.शिक्षिका विजेता सिंह,अनामिका सिंह, अनिता मौर्या व सीमा सिंह के बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिंगल वेल,गलती से मिस्टेक बम-बम बोले गाने पर डांस करते छोटे बच्चों ने सबका ध्यान आकर्षित किया।वहीं बड़े बच्चों ने चित्रकारी, पेंटिंग,क्रिसमस ट्री के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया । आओ तुम्हे चाँद पर ले जायें गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के उपनिर्देशक सिद्धार्थ गौतम सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा की समाज सुधार,मातृ भाषा तथा भारत माता कि सेवा में अपनां जीवन अर्पण करने वाले महामना मदन मोहन मालवीय व वाजपेयी जी इस युग के आर्दश पुरुष थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बताया कि मालवीय व अटल जी के आदर्शों के रास्ता पर चलते हुये वो दिन दूर नहीं है जब स्वर्णिम भारत का सपना पुरा हो सके। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र श्रेयसी दुबे,व देवेश दुबे नें किया ।