
चोलापुर में झाड़ियों से बरामद हुआ अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी
(रिपोर्ट विवेक राय)
चोलापुर (वाराणसी)। रविवार को वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे स्थित धरसौना बाईपास के समीप झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की स्थिति और स्थान को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, तीसरे पहर कुछ किसान अपने खेत की नापजोख करा रहे थे। इसी दौरान रामअधार यादव के खेत के सामने झाड़ियों में पड़े शव पर उनकी नजर पड़ी। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही चोलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह भी फॉरेंसिक टीम के साथ जांच हेतु वहां पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव को संभवतः किसी अन्य स्थान पर मारकर यहां लाकर फेंका गया है। मृतक पुरुष प्रतीत हो रहा है, लेकिन उसकी पहचान और आयु फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण और मृतक की पहचान से जुड़ी जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।