
नए सदस्यों के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद
राजातालाब (वाराणसी) : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील कार्यकारिणी गठन के उद्देश्य से सोमवार को राजातालाब तहसील कैंप कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रमेश शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सदस्यता अभियान प्रभारी व सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं अंग वस्त्र व माल्यार्पण के साथ की गई। बैठक में संगठन के विस्तार, कार्यकारिणी के गठन और सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कई नए पत्रकार साथियों को संगठन से जोड़ा गया, जिससे संगठन के सुदृढ़ होने की संभावना जताई गई।
मुख्य अतिथि विजय शंकर चौबे ने संगठन के उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों से सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे।
बैठक में अरुण पाठक, आकाश कुमार गौड़, सीमा दुबे (एडवोकेट), महादेव पांडे, देवेंद्र पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।