
अनियंत्रित कार टकराई डिवाइडर से चालक की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
चौबेपुर (चिरईगांँव) क्षेत्र के वाराणसी गाजीपुर नेशनल हाईवे पर संदहाँ रिंगरोड के समीप शनिवार की भोर में तीन बजे के आस-पास एक्स यू वी 700 कार डिवाइडर से अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गयी।
जिसमें कार चालक प्रियांशु पटेल पुत्र गोकुल पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी नवापुरा थाना सारनाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि वहीं कार में सवार कानपुर निवासी मृतक का मित्र नूरहशन गम्भीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक संदहाँ रिंगरोड से मुड़ कर तीव्र गति आशापुर की ओर जा रहा था कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकरायी।
जिससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं कार में सवार नूरहशन गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी होने पर मौके पर हमराहियों के साथ पँहुचे चिरईगांँव चौकी प्रभारी अजय पाल ने गम्भीर रूप घायल नूरहशन को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेज दिया।
मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। अपने पीछे एक पुत्र, पुत्री, पत्नी व माता पिता का भरा पुरा परिवार छोड़ गया। पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।