
हरमन माइनर स्कूल में काशी सहोदया के मेधावियों को मिला गौरव सम्मान
वाराणसी: हरमन माइनर स्कूल डुबकियां के सभागार में गुरुवार को काशी सहोदया विद्यालय समूह से संबद्ध बीस विद्यालयों के कक्षा 12वीं में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पचास मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अंबिका प्रसाद गौड़ ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, उनके शिक्षकों और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन काशी सहोदया विद्यालय समूह के सचिव श्री तरुण रुपानी ने किया। सभी मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों ने भी सहभागिता की, जिससे आयोजन और भी प्रेरणादायक बन गया।
इस आयोजन ने क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी उच्च प्रदर्शन हेतु प्रेरित करने का कार्य किया।