
कैबिनेट मंत्री ने स्वर्वेद महामन्दिर क्षेत्र में सुविधाओं के लिये मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
चौबेपुर (चिरईगांँव) प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर नें विधानसभा शिवपुर में स्थित स्वर्वेद महामन्दिर के महत्व को देखते हुये आसपास के गांँवों में मूल भूत सुविधायें विकसित करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा है।
कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य मंत्री जी के आगमन के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने स्वर्वेद महामन्दिर परिसर के अगल-बगल के दर्जन भर गांँवों में घूम कर लोगो से सम्पर्क किया।
इस अवसर पर लोगों ने गांँवों की खराब सड़क, सीवर व बेतरतीब तरीके से हुये विद्युतीकरण को ठीक करने की मांग की। उन्होंने स्वर्वेद महामन्दिर परिसर में आने वाले लाखों दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये वहां बैठने एवं रुकने की भी ब्यवस्था विकसित करने की मांग की है।