
काशी में जय भारत मंच के राष्ट्रीय कार्यालय का होगा उद्घाटन, डॉ. इंद्रेश कुमार करेंगे शुभारंभ
वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक एवं जय भारत मंच के मार्गदर्शक आदरणीय डॉ. इंद्रेश कुमार के कर कमलों द्वारा 25 मई को काशी में जय भारत मंच के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।
यह ऐतिहासिक क्षण जय भारत मंच के लिए नई ऊर्जा और दिशा देने वाला होगा। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय ए. एम. पाण्डेय व आदरणीय नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में धर्म की राजधानी काशी में यह कार्यालय स्थापित किया जा रहा है।
इससे पूर्व सोनभद्र में काशी प्रांत के पदाधिकारीगण डॉ. इंद्रेश कुमार से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संगठन के भविष्य की रणनीति को लेकर भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
काशी प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि डॉ. इंद्रेश कुमार का एक-एक शब्द राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता है। वहीं, वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णानंद पाण्डेय ने कहा कि सर का आशीर्वाद संगठन को सशक्त बनाने की दिशा दिखाता है।
प्रांत उपाध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि 25 मई को वाराणसी में सभी कार्यकर्ताओं को उनका सान्निध्य प्राप्त होगा और देशहित में संगठन को आगे ले जाने की प्रेरणा भी।
इस आयोजन में जय भारत मंच के प्रमुख पदाधिकारी – प्रांत मंत्री सुजीत गुप्ता, प्रांत उपाध्यक्ष रमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अवधेश उपाध्याय, वाराणसी जिला उपाध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष राय, गाजीपुर जिलाध्यक्ष गिरधर सिंह, अनिल सिंह, आलोक जी, अभिनव सिंह सहित संगठन की टीम के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं में उद्घाटन को लेकर उत्साह का वातावरण है और सभी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने को आतुर हैं।