
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस शाखा द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
वाराणसी। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बनारस शाखा द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा (शौर्य यात्रा) का आयोजन अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ किया गया। यह भव्य यात्रा काशी विद्यापीठ से प्रारंभ होकर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई।
शौर्य यात्रा में सैकड़ों चिकित्सकों ने भाग लेकर राष्ट्रप्रेम और एकजुटता का संदेश दिया। यात्रा की अगुवाई करते हुए शाखा अध्यक्ष डॉ. एस.पी. सिंह ने सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने चिकित्सक समुदाय में राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया है।
शाखा सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और साहसिक निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सक समुदाय सदैव अपने प्रधानसेवक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
आईएमए उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो चिकित्सक सीमा पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर सैनिकों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजीत सहगल, डॉ. कुशुम चन्द्रा, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. अशोक राय, डॉ. बेला सहगल, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. राहुल चन्द्रा, डॉ. देवेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। चिकित्सकों की यह पहल समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रेरित करने वाली रही।