
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरित हुए कार्यकर्ता, किया जनजागरूकता का आह्वान
वाराणसी (रामनगर)।रामनगर के गोलाघाट क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 383 पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ सुना। कार्यक्रम का आयोजन विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम किडजी स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के पश्चात विधायक श्रीवास्तव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मोदी जी ने बच्चों को चीनी का सेवन कम करने, ‘ड्रोन दीदी’ योजना के माध्यम से आधुनिक खेती को बढ़ावा देने, और ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ जैसी पहलों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने का संदेश दिया।
विधायक ने कहा कि ‘मन की बात’ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त जन संवाद है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन बातों को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज को जागरूक बनाएं।
इस अवसर पर संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, मोनिका यादव, आनंद पांडे, मनोज यादव, दुर्गा साहनी, कुलदीप सेठ, जय सिंह चौहान, उदय श्रीवास्तव, ऋषभ सिन्हा, आनंद चौहान, जितेंद्र सिंह, पिंटू जायसवाल, विनोद केसरी सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में एक सकारात्मक और प्रेरणादायी माहौल बना, जिसने सामाजिक जागरूकता को नई दिशा दी।