
भजन करने का अधिकार केवल मानव मात्र को है– नारद महाराज
मिर्जामुराद । मिर्जामुराद स्थित किसान इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में दो दिवसीय यथार्थ गीता पाठ के समापन के दौरान शनिवार को परमहंस आश्रम शक्तेशगड़ के योगेश्वर स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्य नारद महाराज ने भक्तों को सत्संग के दौरान बताया कि परमात्मा के लिए भजन करने का अधिकार केवल मानव मात्र को है।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन का मतलब परमात्मा के लिए भजन करना। उन्होंने कहां परमात्मा का भजन तभी सफल होगा जब सतगुरु के शरण में जाकर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर ईश्वर पथ पर चलने वाले का भजन सफल होता है। सतगुरु की कृपा से भवसागर से पर हो जाता है।
इस दौरान कालेज की प्रबंधक सविता सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश सिंह गौतम, प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्रा, प्रवक्ता सुरेन्द्र त्रिपाठी, संजीव सिंह गौतम, रोहित सिंह, विमल सिंह, मतलूब खान, अधीर सिंह, अखिलेश, विध्यवासिनी मिश्रा, राजेश मिश्रा, धीरज सिंह, अमन यादव, निहाल सेठ, राकेश यादव समेत कालेज के समस्त अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।