
- पूर्व प्रधान कन्हैया लाल यादव से समाजवादी कार्यकर्ताओं की सौहार्द्रपूर्ण भेंट
चौबेपुर, वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व प्रधान कन्हैया लाल यादव के आवास पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव उर्फ लक्कड़, हरिकेश मिश्रा एवं ज्ञानू यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा के दौरान पूर्व प्रधान कन्हैया लाल यादव ने सभी का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और कहा कि समाज में समरसता, संवाद और विकास के लिए ऐसे विमर्श अत्यंत आवश्यक हैं।
जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद स्थापित कर रही है और आने वाले समय के लिए रणनीति को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है।