
चिरईगांव क्षेत्र में एसीपी सारनाथ के नेतृत्व में देर रात कार्रवाई
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। चिरईगांव क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह और चिरईगांव चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से यह छापा मारा।
प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की गई। मौके से जेसीबी समेत दो ट्रैक्टर जब्त किए गए, जिन्हें बाद में सीज कर दिया गया। वाहन संचालक की पहचान कौशल मिश्रा, निवासी सीओ गांव, के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व भी मुनारी, जाल्हूपुर और नरायनपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नौ ट्रैक्टरों को सीज किया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।