जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं रुकेगा : अमित शाह

पुंछ पहुंचे गृहमंत्री, ऑपरेशन सिंदूर में प्रभावित परिवारों से मिले, पाकिस्तान को चेताया

 

जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे। उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। शाह ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की।

 

गृहमंत्री शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ करोड़ों देशवासियों की भावना का उत्तर थी। इस ऑपरेशन में सैकड़ों आतंकी मारे गए। पाकिस्तान इसे खुद पर हमला मान बैठा, जिससे यह साफ हो गया कि वह आतंकियों का संरक्षक है।”

 

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ, जहां 28 नागरिकों में से 14 लोग शहीद हुए। शाह ने कहा, “आजादी के बाद पहली बार पुंछ में इतनी भीषण फायरिंग हुई। पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, जिसकी पूरी दुनिया में निंदा हो रही है।”

 

गृहमंत्री ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के नौ एयरबेस तबाह कर दिए। यह भारत की स्पष्ट नीति का परिचायक है कि निर्दोष नागरिकों और सेना पर हमले को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

“हर आतंकी हमले का जवाब मिलेगा”

अमित शाह ने कहा, “हमने यह संदेश दे दिया है कि भारत किसी भी आतंकी हमले का जवाब देगा — और वह भी ज्यादा सटीकता और ताकत के साथ। ऑपरेशन सिंदूर इसी नीति की मिसाल है।” उन्होंने आगे कहा, “पूंछ के लोगों ने बहादुरी का परिचय दिया है। मैं उनके धैर्य और साहस को नमन करता हूं।”

 

जम्मू-कश्मीर के विकास का सिलसिला जारी रहेगा

गृहमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ओर से की गई कायराना हरकतें जम्मू-कश्मीर के विकास की रफ्तार को नहीं रोक सकतीं। उन्होंने कहा, “न विकास रुकेगा, न थमेगा। जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ेगा और हर क्षेत्र में प्रगति करेगा। केंद्र सरकार यहां के हर नागरिक के साथ खड़ी है।”

 

शाह के इस दौरे का उद्देश्य न सिर्फ शोक-संतप्त परिवारों से एकजुटता प्रकट करना था, बल्कि दुनिया को यह संदेश देना भी था कि भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक नीति के साथ खड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर को मई की शुरुआत में पाकिस्तान की ओर से बढ़ती घुसपैठ, ड्रोन हमलों और नागरिकों को लक्षित करने की घटनाओं के जवाब में शुरू किया गया था।

संदेश साफ है : आतंकवाद का अंत तय है।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे