
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, लोगों से की गई सतर्कता बरतने की अपील
वाराणसी : जिले में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शनिवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र को कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। लक्षणों को देखते हुए उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में छात्र को कोरोना संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। जिले के सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा बहाल कर दी गई है और संदिग्ध मामलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने सहित सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही खतरनाक हो सकती है। विभाग की टीम संक्रमित छात्र के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।