
हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में पुरातन छात्र समागम का आयोजन।
चौबेपुर (वाराणसी) हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में आज पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अम्बिका प्रसाद गौड़, पुरातन छात्र एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, पुरातन छात्र अरुण पाठक, आदेश श्रीवास्तव, शेषधर चौबे, आदित्य कुमार सिंह, अंजली जायसवाल इत्यादि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ के साथ हुआ।
विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आए सभी पुरातन छात्र अपने अपने शिक्षकों से मिले व अपने अपने अनुभव को साझा किया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक डी एन राजपूत, मुख्य अध्यापिका सुचिता तिवारी, अध्यापक राकेश सिंह, अरुण कुमार मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपना अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा दुबे ने किया।