
दरवाजे पर खड़ी बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ, ग्रामीणों में आक्रोश
मुनारी (वाराणसी)। क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब लोग अपने घर के दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों को भी सुरक्षित नहीं मान पा रहे हैं। जयरामपुर निवासी राजू मौर्य के घर के सामने से चोरों ने बाइक पार कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, लेकिन बाइक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार, सरैया निवासी समी अहमद की स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP 65 P 8651) राजू मौर्य ने बारात में जाने के लिए मांगी थी। बारात से लौटने के बाद 28 मई की रात राजू मौर्य ने बाइक को अपने घर के दरवाजे पर खड़ा कर दिया और सो गए।
सुबह उठे तो बाइक गायब थी। पहले दो दिन तक आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे आमजन में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
फिलहाल चौबेपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरियों पर लगाम लगाने की मांग की है।