
मार्कंडेय महादेव धाम मार्ग का चौड़ीकरण अधूरा, श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कैथी चौराहे से मार्कंडेय महादेव धाम तक बनने वाली सड़क का चौड़ीकरण कार्य अधर में लटका हुआ है। कार्य में हो रही देरी और सड़क की जर्जर स्थिति के कारण श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
करीब 2400 मीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण में अब तक मात्र 1600 मीटर सड़क का निर्माण पूरा किया जा सका है, जबकि शेष भाग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। पुराने मार्ग की सतह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे कैथी गाँव का पूरा इलाका उजाड़ और वीरान प्रतीत हो रहा है। गाँव के मध्य से गुजर रही सड़क पर जगह-जगह जलजमाव और गड्ढों के कारण पैदल या साइकिल से गुजरना भी दुष्कर हो गया है।
इस परियोजना के दौरान बाजार और गांव की आबादी में आने वाले लगभग 90 परिवारों के भवन प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई लोगों ने स्वेच्छा से अपने भवन हटा लिए हैं, फिर भी बिजली के खंभों के स्थानांतरण और नाली निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सके हैं।
लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना को मई माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन तय समय-सीमा बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है।
गौरतलब है कि सावन मास में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु व काँवरिया मार्कंडेय महादेव धाम पहुंचते हैं। ऐसे में अधूरी सड़क और गड्ढों से भरे मार्ग पर आवागमन उनके लिए गंभीर चुनौती बन सकता है।
कैथी ग्रामवासियों ने संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार आग्रह किया है कि चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा प्रदान कर शेष सड़क निर्माण कार्य को अविलंब पूरा किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।