
चौबेपुर में एक ही रात दो घरों में बड़ी चोरी, करीब आठ लाख रुपये के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। चौबेपुर क्षेत्र के डुबकियां गांव के पहड़िया नरायनपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, चोरी की वारदात शनिवार की रात करीब 11 बजे से तड़के 3 बजे के बीच की है। जब दोनों परिवार गहरी नींद में सो रहे थे, तब चोरों ने सुनियोजित तरीके से दोनों घरों में सेंध लगाई। सुबह करीब 3 बजे जब परिवार के सदस्य जागे तो घर का सामान बिखरा हुआ पाया और अलमारियाँ टूटी हुई थीं। यह नज़ारा देख परिजनों में हड़कंप मच गया।
पीड़ित खरभन चौहान ने बताया कि उनके घर से करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोर ले गए। इनमें दो सोने की सिकड़ी, तीन जोड़ी सोने के झुमके, दो सोने के मंगलसूत्र, पांच सोने की अंगूठी और एक चांदी की करधनी शामिल हैं। चोरों ने गोदरेज की अलमारी तोड़कर यह सामान चुराया।
वहीं, दूसरे पीड़ित आजाद पुत्र रज्जाक के अनुसार, उनके घर से करीब 25 हजार रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के गहने चुराए गए। इनमें एक सोने की सिकड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमका, नथुनी, मांगटीका, चांदी की पायल, करधनी और हाथ की मेहंदी शामिल हैं।
घटना की सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ दोनों घरों की बारीकी से जांच की। घरों में फैले सामान और खाली जेवर के डिब्बों से यह स्पष्ट हुआ कि चोरी सुनियोजित तरीके से की गई है।
दोनों पीड़ितों ने चौबेपुर थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इधर ग्रामीणों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त को सख्त करने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत की सांस मिल सके।