
आयुष्मान मिनी स्वास्थ्य केंद्र पर बदइंतजामी, मरीजों ने बनाई दूरी
(रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय)
बरसठी (जौनपुर)।सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खोले गए आयुष्मान मिनी स्वास्थ्य केंद्र धरातल पर बदहाली की तस्वीर पेश कर रहे हैं। ऐसा ही हाल बरसठी ब्लॉक के बरेठी गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र का है, जहाँ समुचित व्यवस्था के अभाव में मरीजों ने अब दूरी बनानी शुरू कर दी है।
गांव के ही निवासी चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर पंखा, अलमारी, शौचालय और आवश्यक दवाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। भीषण गर्मी में मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे लोग इलाज के लिए मजबूरन अन्य जगहों का रुख कर रहे हैं।
जब इस संबंध में उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवश्यक सुविधाओं के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और जल्द व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। लेकिन मौके पर तैनात दो स्वास्थ्य कर्मियों से जब जानकारी ली गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि योजनाओं के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है और जिम्मेदार लोग आंख मूंदे बैठे हैं, जबकि असली कीमत गांव की आम जनता चुका रही है।
जनता की मांग है कि स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाएं तत्काल मुहैया कराई जाएं, जिससे योजना का उद्देश्य साकार हो सके और ग्रामीणों को उनके गांव में ही प्राथमिक इलाज की सुविधा मिल सके।