
किसान न्याय मोर्चा के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की किसान दिवस के रूप मे मनायी गयी 122वीं जयंती
( सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी :-किसान न्याय मोर्चा के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती किसान दिवस के रूप में हृदयपुर सारनाथ में मनाया गया इस अवसर पर सभी किसानों ने एक होकर कहा की वैदिक सिटी योजना के तहत हम अपनी जमीन नहीं देंगे |
सभा को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति ने कहा कि आज का दिन किसानों का दिन है आज किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती है इस अवसर पर वैदिक सिटी से प्रभावित सभी किसान भाइयों से मेरा कहना है कि हम अपनी जमीन किसी की कीमत पर इस तानाशाही किसान विरोधी जमीन हड़पने वाली सरकार को हम जमीन नहीं देंगे क्योंकि यह जमीन बहुत फसली जमीन है |
उत्तर प्रदेश सरकार आवास विकास परिषद वाराणसी में कई परियोजनाओं के माध्यम से योजना वर्ल्ड एक्सपो सिटी योजना, काशी द्वार योजना लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई विस्तार अड्डा योजना तहत सरकार किसानों की जमीन जबरदस्ती लेना चाहती है और पूंजीपतियों को देने का काम करेंगे इसलिए हम लोग हर प्रकार से सरकार से लड़ने का काम करेगे |
धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल, पैदल मार्च निकलेंगे कमिश्नर, जिलाधिकारी वाराणसी, आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश का घिराव करेंगे अपने जनप्रतिनिधियों और सांसदों मंत्रियों का घेराव करेंगे सभी को पत्र देने का भी कार्य किया जाएगा |
आवश्यकता पड़ी तो हम लोग न्यायालय का भी रुक अपनाएंगे पर किसी भी कीमत पर हम उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को हम जमीन नहीं देंगे |
उक्त सभा में लच्छू पटेल नंदू पाल, अनिल पटेल, राम हिंद सिंह, श्यामसुंदर पाल, प्रमोद पटेल, श्यामा देवी, जड़ौती देवी, संगीता पटेल, पूनम पटेल, रामदुलारी पटेल कार्यक्रम का संचालन रविंद्र पटेल ने किया |