
रामनगर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करने वाले मास्टरमाइण्ड अपने साथी (कुल 02 अभियुक्त) के साथ गिरफ्तार
वाराणसी- पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरट वाराणसी द्वारा जघन्य अपराधों / वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.12.2023 को रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अन्तर्जनपदीय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करने वाले 02 शातिर चोर 1. क्रान्ति राजभर उर्फ दिनेश पुत्र स्व० छेदी राजभर निवासी कुरहुआ थाना रोहनियां वाराणसी 2. हैदर अली उर्फ टाटा पुत्र सैय्यद मुहम्मद अली निवासी गरोडी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 09 मोटर साइकिल, 02 एक्टिवा स्कूटी, चोरी गये वाहनों के पार्ट्स व औजार बरामद करते हुए दिनांक 23/12/2023 को समय 06.45 बजे ढुण्ढराज पुलिया (हाईवे) के पास हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी पर भा०द० वि० पंजीकृत है।
उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगण से पछताछ का विवरण पूछताछ पर हैदर उर्फ टाटा द्वारा बताया गया कि हम तीनों (क्रान्ति राजभर, हैदर अली उर्फ टाटा, अयान) मिलकर चेतगंज वाराणसी पानदरीबा के पास से दोनो मोटरसाइकिलो (मौके से बरामद पल्सर व सीडी डिलक्स) को 02 दिन पहले सुबह में चुराये थे व लाकर अयान के घर रख दिया था।
आज इन मोटर साइकिलों को मैं अपने सभी साथियों के साथ मिलकर अपने घर गाड़ी को काटने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। हम लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों व अगल – बगल के जनपदों से गाड़ियां चोरी कर लेते है व हैदर के घर पहुंचा देते है जिसे हैदर अपने घर काटकर अपने गांव के बगल में सतीश की कबाड़ी की दुकान पर बेच देता है व प्राप्त पैसों को हम आपस में सभी लोग बराबर बांट लेते है।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० श्री भरत उपाध्याय,उ0नि0 श्री जय प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भीटी,उ0नि0 श्री अमित कुमार त्रिपाठी,हे0का0 रविन्द्र कुमार सिंह,का0 गौरव भारती,हे0का0 विनय कुमार सिंह,का० शिवबाबू पाल थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।