बसपा ही एकमात्र सच्ची आंबेडकरवादी पार्टी : मायावती

आकाश आनंद को लेकर बेचैनी स्वाभाविक, लेकिन पार्टी मिशन के प्रति हों प्रतिबद्ध : बसपा सुप्रीमो

 

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए पार्टी की विचारधारा, नेतृत्व और भविष्य की रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बसपा ही देश की एकमात्र सच्ची आंबेडकरवादी पार्टी है, और विरोधी दलों के बहकावे में आकर बहुजन समाज को भ्रमित होने से बचना चाहिए।

 

पार्टी में हाल ही में हुए फेरबदल के संदर्भ में मायावती ने कहा कि मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक पद पर आकाश आनंद की नियुक्ति से कुछ लोगों में बेचैनी स्वाभाविक है, लेकिन यह निर्णय पार्टी हित में लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई के बावजूद अगर कोई नेता पश्चाताप करता है और पार्टी मिशन के लिए समर्पित रहता है, तो उसे दोबारा जिम्मेदारी दी जा सकती है।

 

मायावती ने कहा, “देश में बसपा बहुजन हित की एकमात्र आंबेडकरवादी पार्टी है तथा पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने व पश्चाताप करने पर उन्हें वापस लेने की परंपरा है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि आकाश आनंद अब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और बसपा संस्थापक कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।

 

उन्होंने दो टूक कहा, “पार्टी को अवसरवादी व स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं है।” साथ ही प्रतिद्वंद्वी दलों पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और सपा जैसी पार्टियों से गठबंधन कर या उनके इशारे पर चलकर बहुजन हित संभव नहीं है।

 

“इन बरसाती मेंढकों जैसे संगठनों और नेताओं से सावधान रहें,” उन्होंने कहा। साथ ही बहुजन समाज को यह भी चेताया कि व्यक्तिगत लाभ के लिए विधायकों, सांसदों और मंत्रियों का बन जाना समाज की भलाई की गारंटी नहीं है।

 

मायावती के इस बयान को पार्टी में नए सिरे से अनुशासन, नेतृत्व की स्पष्टता और मिशनरी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे