
बकरीद को लेकर मिर्जामुराद थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी। आगामी बकरीद पर्व को लेकर मिर्जामुराद थाना परिसर में मंगलवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय ने की। इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा की गई।
थानाध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्व को शांति और सहयोग के साथ मनाएं। कुर्बानी का कार्य सार्वजनिक स्थलों या खुले स्थानों पर न किया जाए, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत न हो और वातावरण भी दूषित न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। किसी प्रकार की भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और यदि कोई समस्या हो तो तत्काल थाने से संपर्क करें।
बैठक में चौकी प्रभारी कछवां रोड गणेश पटेल, खजुरी चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी, एसआई रामचंद्र यादव, करधना के ग्राम प्रधान निशार अंसारी, मेहंदीगंज प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद, नागेपुर प्रधान मुकेश पटेल, शैयद खान, फरीद खान, नियाज खान सहित क्षेत्र के दर्जनों सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने सभी से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी।