
प्रेमिका से मिलने पहुँचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा तो शिव मंदिर में कराई शादी
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी (चौबेपुर)। चौबेपुर क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी युवक आकाश का दो वर्षों से गाजीपुर जनपद के मठसौना गांव निवासी युवती गुनिया राजभर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को प्रेमी जब चोरी-छुपे प्रेमिका से मिलने उसके गांव मठसौना पहुंचा, तो मामला अचानक मोड़ ले गया।
प्रेमी की मौजूदगी की भनक लगते ही गांव वालों ने आकाश को धर दबोचा और पूछताछ शुरू कर दी। युवक ने प्रेम संबंध की बात स्वीकारी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल दोनों परिवारों को सूचना देकर गांव बुलाया।
परिवारों की आपसी सहमति से ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी गांव स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को साक्षी मानकर संपन्न कराई। विवाह में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे और परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार सभी रस्में पूरी कराई गईं।
“हमने परिवार की रजामंदी से विवाह किया है और अब हम जीवनभर साथ निभाएंगे। ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे दोनों परिवारों की मान-प्रतिष्ठा पर आंच आए।”
इस प्रेम विवाह की खबर पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है, और ग्रामीणों द्वारा लिए गए इस त्वरित निर्णय की सराहना भी हो रही है। शादी के बाद गांव में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।