
दहेज में अपाचे बाइक व पचास हजार न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद पुलिस ने विवाहित के तहरीर पर शनिवार को पति, सास, ससुर समेत छह नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ धारा 498-A, 323, 504, 506, 342 व 3/4 दहेज परिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।उक्त मुकदमा विवाहिता द्वारा जन शिकायत प्रकोष्ट में दिये गए प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव निवासिनी विवाहिता नेहा केशरी पुत्री स्व. शंकर साव पिता के मौत के बाद से ही बचपन से अपने नाना के घर रहती थी बीते 2019 में 16 मई को नाना द्वारा विवाहिता का अच्छे से पैसा खर्च कर शादी-विवाह किया गया।
लेकिन शादी के बाद से विवाहिता के ससुराल वाले भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोचवां गांव निवासी पति विकास केशरी, ससुर बच्चे लाल केशरी, सास अलका केशरी, जेठ आकाश केशरी, जेठानी खुशी केशरी, ननद शिवानी केशरी समेत अन्य अज्ञात आठ लोग दहेज में अपाचे बाइक व पचास हजार नाना द्वारा न देने पर आए दिन मारते-पीटते और तार(लाइन) छुआकर करेंट देते है।