
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के आर.पी.एफ थानें के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर नें किया औचक निरीक्षण
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के आर.पी.एफ थानें के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही जवानों को ड्यूटी में सतर्क रहनें की हिदायत दी।
और बताया कि यात्री के सामानों की हो रही चोरी के बाबत जवानों को सभी संभावित स्थानों पर एवं ट्रेनों पर सतर्क रहनें के लिये निर्देशित किया। वहीं महिला कांस्टेबल को भी रेलवे में महिला यात्रियों के साथ अच्छे बर्ताव एवं मेरी सहेली के माध्यम से उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एस. रामकृष्णन प्रभारी निरीक्षक वाराणसी सिटी श्रीमती भुवनेश्वरी, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक अजय कुमार सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार आदि आर.पी.एफ. के स्टाफगण मौजूद रहे।