
छित्तमपुर में आयोजित हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान, प्राकृतिक खेती पर दिया गया जोर
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी (चोलापुर)। विकास खंड चोलापुर के छित्तमपुर बर्थरा खुर्द गांव में रविवार को कृषि विभाग वाराणसी के तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत किसानों को प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के प्रसार वैज्ञानिक राहुल सिंह और शिविर में मौजूद अन्य कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को डिजिटल तकनीक, ड्रोन का उपयोग, मिट्टी परीक्षण और बीज उपचार जैसी उन्नत विधियों के बारे में जानकारी दी। खरीफ फसलों की बेहतर देखभाल से लेकर गन्ने के साथ सब्जियों की मिश्रित खेती करने जैसे उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिससे किसानों को दोहरा लाभ मिल सके।
शिविर में पीएम-किसान योजना, एफपीओ, पॉलीहाउस, फसल बीमा जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों ने विशेष रूप से प्राकृतिक खेती और जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया।
पशुपालन विभाग से डॉ. पूजा सिंह, सब्जी अनुसंधान केंद्र सहंशापुर से वैज्ञानिक प्रदीप कनाकर और ए.के. सिंह ने भी किसानों को विशेषज्ञ सुझाव दिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, चौबेपुर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला प्रतिनिधि रामजी मौर्य, रामआधार पप्पू प्रजापति, राजीव चौबे, जितेन्द्र शंकर सहित अनेक किसान और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एसबीआई फसल बीमा योजना के प्रतिनिधि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। अभियान के आयोजन से क्षेत्र के किसानों में जागरूकता और नवाचार के प्रति उत्साह देखने को मिला।