
मारपीट की घटना में किशोर सहित दो घायल, चार के खिलाफ तहरीर
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बादीपुर गांव में सोमवार देर शाम हुई मारपीट की घटना में एक किशोर समेत दो लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब गांव के ही चार लोगों ने बिना किसी स्पष्ट कारण के 17 वर्षीय सत्यम सिंह पर लाठी-डंडा और रॉड से हमला कर दिया। हमले में सत्यम के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे रमेश सिंह पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गए।
सूचना पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायलों को थाने लाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पीड़ित रमेश सिंह ने गांव के ही राहुल पटेल, अर्जुन राजभर समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।