
धोखाधड़ी करके महिला के गले से चेन चुराने वाली अभियुक्ता थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार,
वाराणसी- पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम मु0अ0स0- 290/2023 धारा 420/379/411 भा. द. वि. थाना लालपुर पाण्डेयपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता सुशीला देवी पत्नी संजय यादव निवासिनी ग्राम गहनी गोपालपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 24.12.2023 समय 12.10 बजे सुधाकर महिला पी. जी. कालेज के पास की गली से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी गले की चेन लगे लाकेट को बेचने से प्राप्त रूपयों में से शेष 3770/- रू0 नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का विवरण-अभियुक्ता पूछताछ पर बता रही है कि दिनांक 09.11.2023 को मैं दोपहर के समय में लमही में आटो पर बैठी थी, जहाँ यह महिला (वादिनी) पहले से ही आटो में बैठी थी।
इन्होनें गले में लाकेट लगा चैन पहन रखा था, जिसको चुराने की नीयत से मैनें इनसे बातचीत कर बातों में उलझाकर आटो में बैठी भीड़ का फायदा उठाते हुये इनके गले से लाकेट लगा चैन निकाल लिया था और चुराने के बाद मैं आटो से जाकर आगे उत्तर गयी।
घटना का विवरण-दिनांक 09.11.2023 को वादिनी मुकदमा श्रीमती आशा त्रिपाठी पत्नी श्री जितेन्द्र नाथ त्रिपाठी निवासिनी- मकान नं0 7/41 बेनीपुर थाना सानाथ कमिश्नरेट वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 09.11.2023 को अज्ञात अभियुक्ता द्वारा वादिनी के साथ आटो मे छल करके गले से सोने की चैन धोखे से निकाल लेने के सम्बन्ध में दाखिल की।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु0अ0स0 0290/2023 धारा 420,406 भा0द0वि0 पंजीकृत किय गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री अंकुर कुशवाहा थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी द्वारा सम्पादित की जा रही है।