
एसडीएम सदर व एसीपी सारनाथ ने किया स्थल का निरीक्षण
चौबेपुर (वाराणसी)। मुहर्रम के मौके पर चंद्रावती गांव में ताजिया जुलूस के मार्ग को लेकर एक बार फिर विवाद गहराने लगा है। गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए जुलूस को वैकल्पिक रास्ते से निकालने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग हर वर्ष जबरन उनके निजी परिसर – मकान, सहन और गेट – से होकर ताजिया निकालते हैं, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम सदर और एसीपी सारनाथ ने गुरुवार को चंद्रावती गांव पहुंचकर विवादित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
ओम प्रकाश पांडेय का कहना है कि उनका मकान और उससे जुड़ी जमीन पूरी तरह से निजी संपत्ति है। बावजूद इसके, बीते कुछ वर्षों से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनके परिसर से होकर जुलूस निकाला जा रहा है, जिससे गांव का माहौल बिगड़ता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांव में पहले से ही एक खड़ंजा युक्त वैकल्पिक सार्वजनिक मार्ग उपलब्ध है, जहां से जुलूस शांतिपूर्वक निकाला जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस वर्ष मुहर्रम (2025) में ताजिया जुलूस को उक्त वैकल्पिक सरकारी मार्ग से ही निकाला जाए ताकि गांव में शांति और आपसी सौहार्द बना रहे।
साथ ही ओमप्रकाश पांडेय ने इस मामले में स्थायी समाधान निकालने और भविष्य में किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक विवाद की आशंका को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की भी मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर समुचित निर्णय लिया जाएगा।