
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को ग्राम सभा सोनबरसा स्थित बूथ संख्या 203 पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम भाजपा नेता पवन चौबे के आवास पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पवन चौबे ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे “एक देश, एक विधान और एक निशान” के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। चौबे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष नवीन सेठ, धर्मेंद्र जायसवाल, शक्ति केंद्र संयोजक श्याम चौबे, आनंद प्रजापति, मोनू चौबे, अनिल प्रसाद, छोटू सिंह, मोनू शुक्ला, संजय जायसवाल, बल्ली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।