
स्वर्वेद महामंदिर धाम से कश्मीर-कन्याकुमारी तक आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी (चौबेपुर)। उमरहाँ स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम से शुक्रवार की सुबह एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ हुआ। सद् गुरु सदाफल महाराज के आशीर्वाद से शुरू हुई यह यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वर्वेद का दिव्य संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी।
करीब 40,000 किलोमीटर लंबी यह यात्रा सड़क मार्ग से तय की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव एवं विहंगम योग संत समाज के 102वें वार्षिकोत्सव के प्रति जागरूकता फैलाना है।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने बताया कि 25 व 26 नवम्बर को स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसी महायज्ञ की व्यापक सूचना और आध्यात्मिक चेतना का संचार करने के लिए यह यात्रा देशभर में निकाली जा रही है।
शुक्रवार को यात्रा का पहला चरण जम्मू-कश्मीर की ओर प्रस्थान कर गया। बताया गया कि 29 जून से यह यात्रा हर गांव और हर हृदय में स्वर्वेद के ज्ञान का दीप प्रज्वलित करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेगी।