
अंतरिक्ष स्टेशन से पीएम मोदी ने की ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से संवाद किया। इसकी जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से दी।
भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती से करीब 28 घंटे की यात्रा पूरी कर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में प्रवेश किया। वहां तैनात चालक दल के सदस्यों ने नए दल का गर्मजोशी से स्वागत किया और गले लगाकर तथा हाथ मिलाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक मिशन प्रधानमंत्री मोदी के योगदान के बिना संभव नहीं हो पाता। उन्होंने कहा, “सारी व्यवस्थाएं प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयास से ही साकार हुई हैं। मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूं।”
शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 4:01 बजे ड्रैगन श्रृंखला के पांचवें अंतरिक्ष यान ग्रेस ने अंतरिक्ष स्टेशन के हार्मनी मॉड्यूल से संपर्क स्थापित किया। इस दौरान यान को संचार, विद्युत संपर्क और दबाव स्थिरीकरण में करीब दो घंटे का समय लगा।
इस मिशन के सफल docking के साथ ही भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे दल को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि भारत के वैज्ञानिकों और युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।